चिट फंड व बीसी के माध्यम से रकम को दुगनी करने का लालच देकर ठग
कोरबा। स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई गई है कि लाखो रूपये का निवेश कराकर धोखाधड़ी करने, व रकम वापसी नही होने पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर पीड़ित पक्षकारो को न्याय दिलाया जाए। रितेश नथानी पिता स्वर्गीय राजकुमार नथानी, निवासी शांति नगर बालको का होकर मेरे द्वारा महेश कुमार मलानी (दिपक) प्रोपराईटर ज्योति इलेक्ट्रानिक्स व उसका भाई रूपेश मलानी (बाबू) व इनके मामा किशन दावड़ा प्रोप. अप्सरा इलेक्ट्रिकल एवं इनके मित्र विनोद पाहुजा (विन्नू) जो मूल रूप से पुराने बस स्टॅण्ड के निवासी व दुकानदार हैं। इन सभी व्यक्तियों के द्वारा मुझे सिंधी समाज का होने के कारण लालच व भरोसा तथा विश्वास में लेकर कहा गया कि हम लोग कोरबा में स्वयं का दुकान का संचालन करने के साथ साथ चिट फंड व बीसी के माध्यम से रकम को रातो रात दुगनी करने का कारोवार विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं तू भी हमारे समाज का हैं और तू भी हमारे चिट फंड व बीसी में रकम निवेश कर रातो रात अधिक पैसा कमा सकता हैं। ऐसा कहकर महेश मलानी ने मुझे विश्वास में लेकर तथा लालच देकर मेरे से 26लाख रूपये का निवेश कराया था। मै खुद सिंधी समाज का सदस्य हूँ व वे सभी भी सिंधी समाज के भाई लोग होने के कारण मै प्रभावित हो गया। किसन दावड़ा, उस समय पर खुद सिंधी पंचायत का अध्यक्ष था, जो कि महेश मलानी का मामा था, व उनके कहने पर मेरे द्वारा वर्ष 2024 में छब्बीस लाख रूपये दिया गया। इनके चिंटफंड व बीसी के कारोबार में मेरे परिचित के व मेरे मित्र आर.व्ही.एस. प्रसाद व उनके बड़े भाई, आर.व्ही. रमेश ने भी 27व 19 लाख रूपये, आर.ए. नारायण ग्यारह लाख रूपये एवं हरीश शर्मा ने भी सोलह लाख रूपये का निवेश महेश मलानी के पास किया गया है। इसी कड़ी में अप्रैल 2024 को महेश मलानी (दीपक) के द्वारा मेरे वाड्सऐप पर लिखा गया कि हर माह आप तीनो को 1,19,000/- (एक लाख उन्नीस हजार रूपये) दूँगा। जो आप लोगो का प्रॉफिट के रूप में हिस्सा होगा । जो दिसंबर 2024 तक दिया गया। व जनवरी 2025 से महेश मलानी ने हमें यह कहना प्रारंभ किया कि मार्केट में मुझे अभी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसके बाद हमें हमारे मूल रकम का लाभांश देना भी महेश मलानी के द्वारा बंद कर दिया गया हम लोगो के द्वारा जब उसे फोन करते थे तो उसका फोन स्वीच ऑफ दिखाता था, इसके बाद हम लोगो ने उसके दुकान ज्योति इलजेक्टिॉनिक्स में जाकर देखा तो दुकान का शटर बंद मिला आस पास पता करने पर मालूम हुआ कि महेश मलानी कोरबा से फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कि हम लोगों को न्याय दिलाया जाए।