छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि आने वाले दिनों में वह लगातार छत्तीसगढ़ आएंगे.
उनका कहना है कि धीरे-धीरे आने वाले दिनों में हम यहां भी लोक जन शक्ति पार्टी का विस्तार करेंगे. हाल फिलहाल के दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के कई नेता यहां आए हैं. उन्होंने संगठन की समीक्षा करने का काम किया है.
पासवान ने कहा कि बिहार के अलावा धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं. नागालैंड में दो विधायक और झारखंड में भी विधायक हैं. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी का मजबूती से विस्तार हो सके. इस सोच के साथ काम करेंगे.
नीतीश ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री
एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि इस बार भी बिहार में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. क्योंकि बिहार में सीएम पद के लिए और कोई वैकेंसी ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक केन्द्र की राजनीति में नहीं रह सकते. मेरा राजनीति में आने का मुख्य कारण ही बिहार और बिहार के लोग हैं. मेरी इच्छा है कि बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में आए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहकर बिहार का विकास संभव नहीं है. उनकी आवश्यकता बिहार में है. मैं जल्द ही बिहार आना चाहता हूं. अपनी इच्छा मैंने पार्टी को बता दी है. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के ऊपर है.
मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को मजबूती
चिराग पासवान ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा. भारतीय जनता पार्टी ने इसका कई बार प्रयोग किया है. सांसदों को चुनाव में उतारने से विधानसभा में उनको बहुत फायदा हुआ.
उन्होंने कहा कि यदि मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को मजबूती मिलती है तो जरूर चुनाव लडूंगा. लोकसभा में पार्टी का सौ फीसदी स्ट्राइक रेट रहा है और अब वह चाहते हैं कि विधानसभा में भी ऐसा ही प्रदर्शन हो.
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है और इस बात का आकलन किया जा रहा है कि यदि वह खुद चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी को क्या मजबूती मिल सकती है.


