Monday, December 23, 2024
HomeBlogटीवी क्वीन पर लगा ‘पोक्सो’! …‘गंदी बात’ में फंसी एकता कपूर-शोभा कपूर

टीवी क्वीन पर लगा ‘पोक्सो’! …‘गंदी बात’ में फंसी एकता कपूर-शोभा कपूर

वेब सीरीज में दिखाया था बच्ची का अश्लील दृश्य
-कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

 

अकसर विवादों में रहने वाली फिल्म निर्मात्री एकता कपूर इस बार ‘पोक्सो’ के मामले में फंस गई हैं। उनके ऊपर आरोप है कि उनहोंने वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के छठे सीजन में नाबालिग बच्ची के अश्लील दृश्य दिखाए। गंदी बात बालाजी के ओटीटी पलेटफॉर्म ‘आल्ट बालाजी’ पर दिखाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, ‘गंदी बात’ नाबालिग लड़कियों को दिखाए जाने पर कोर्ट के आदेश पर एमएचबी पुलिस ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ ‘पोक्सो’ के तहत मामला दर्ज किया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह जानकारी एमएचबी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने दी। उन्होंने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है। बताया जाता है कि ‘पोक्सो’ लगने के बाद एकता और शोभा कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बता दें कि एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा बनाए गए कंटेंट के कारण कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। खासतौर पर न्यूडिटी क्लॉज को लेकर एकता ने काफी विवादों का सामना किया था। बोरीवली के रहने वाली स्वप्निल हिरे की शिकायत के बाद ‘पोक्सो’ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उनकी शिकायत के अनुसार, वर्ष २०२१ में बालाजी आल्ट की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ देखी थी। इसमें एक अश्लील सीन के दौरान कमरे के बाहर खड़ी एक नाबालिग लड़की आवाज दे रही है, ‘दीदी कमिंग’। इस ‘कमिंग’ शब्द को अश्लील बताते हुए स्वप्निल हिरे ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस याचिका के माध्यम से बताया गया था कि फिल्म को हिट करने के लिए बच्चियों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म के कई विज्ञापन धार्मिक पोस्ट के नीचे शेयर किए गए थे, जिसके चलते धार्मिक भावना को भी ठेस पंहुची है। ऐसे में कोर्ट ने याचिकाकर्ता की बातों को गंभीरता से लेते हुए एमएचबी पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

इस मामले में शनिवार को पुलिस ने प्रोडक्शन कंपनी की प्रमुख एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ ‘पोक्सो’ और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की है। इस नए मामले के चलते कपूर परिवार को फिर से कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments