Tuesday, December 24, 2024
HomeBlogतुम बुला रही हो मार दोगी तब...ये कहकर गोवा से मुजफ्फरपुर गर्लफ्रेंड...

तुम बुला रही हो मार दोगी तब…ये कहकर गोवा से मुजफ्फरपुर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा BF, सच में हो गया कत्ल

 

जयप्रकाश को शक था कि प्रेमिका (GF) का किसी दूसरे युवक से प्रेम संबंध (Love Affair) है। यही वजह थी कि जय प्रकाश ने प्रेमिका (GF) को बदनाम करने की नीयत से अपने साथ की PRIVATE PHOTOS को गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजना शुरु कर दीं।

जयप्रकाश की गला रेत की थी हत्या

point

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

point

बॉयफ्रेंड ने किया न्यूड वीडियो वायरल

ये कहानी है प्यार, नफरत और फिर सनक की। ये कहानी है दो लोगों के बीच के बेशुमार प्यार की। जो एक रोज़ बेहिसाब नफरत में बदल गई। ये कहानी है दो चाहने वालों की जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और इन्हीं दो में से एक ने दूसरे को तोहफे में मौत दे दी। बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। 2000 किलोमीटर से बॉयफ्रेंड को बुलाया और उसका कत्ल कर दिया। जी हां ये पूरा मामला है बिहार के मुजफ्फरपुर का है। कुछ दिनों पहले यानि 14 अगस्त को सदर थाना इलाके की सहजानंद कॉलोनी से बोरे में बंद एक युवक की लाश मिली थी। 

बोरे में मिली लाश तो हुआ हंगामा

लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम लाश को Postmortem के लिए भेजने के बाद इस केस की गुत्थी को सुलझाने में लग गई। जब पुलिस परत दर परत इस केस को सुलझाते- सुलझाते तह तक पहुंची तो पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए। केस उस मोड़ पर जाकर खुला जहां तक अफसरों ने शायद सोचा भी नही था। आइए आपको सिलसिलेवार खबर की हर तह तक ले चलते हैं। जैसे जैसे इस कत्ल की कहानी से धुंध छटती जाएगी यकीनन आप भी हैरान हुए बगैर ना रह सकेंगे।

गोवा से मुजफ्फरपुर आया था जय

पुलिस जांच में पता चला कि बोरे में बंद जिस शख्स की लाश मिली थी उस शख्स का नाम जयप्रकाश था। पुलिस को जयप्रकाश के मोबाइल रिकॉर्ड से पता चला कि उसकी बातें शहर में रहने वाली एक लड़की से हो रही थी। जयप्रकाश गोवा में नौकरी करता था। अभी पुलिस कातिलों की तलाश में थी कि जयप्रकाश के परिजनों ने पुलिस को एक मोबाइल क्लिप दी जिसमें जयप्रकाश की किसी लड़की से बात हो रही थी। परिजनों ने बताया कि ये लड़की जयप्रकाश की प्रेमिका है। ऑडियो क्लिप में प्रेमिका जय को शादी के लिए मना रही है।

 

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शादी करने के लिए बुला रही है। बात बात में जयप्रकाश बोलता है कि तुम बुला रही हो मार दोगी तब। इन्ही बातचीत के बाद जयप्रकाश गोवा से मुजफ्फरपुर आ गया था। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सहजानंद इलाके में जहां लाश मिली थी वहां से 100 मीटर दूर पुलिस को एक सीसीटीवी मिला। सीसीटीवी में दिख रहा था कि कुछ लोग शव को साइकिल पर लाद कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने पहचान शुरु की तो पता चला कि उनमें से एक शख्स जय प्रकाश की प्रेमिका का ममेरा भाई रविंद्र महतो है।

जय प्रकाश हत्याकांड से उठा पर्दा

जो कि देवरिया में रहता है। पुलिस ने छापेमारी की और रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। रविंद्र ने खुलासा किया कि जय प्रकाश की हत्या की साजिश रहने वाली उसकी बहन और जय प्रकाश की प्रेमिका ही है। जय प्रकाश का कत्ल खुद इसकी प्रेमिका ने कराया। वो भी अपने घरवालों के साथ मिलकर। जयप्रकाश और उसकी GF के बीच कुछ दिनों पहले ही दरार आ गई थी और दोनों का रिश्ता टूट गया था। ये रिश्ता टूटने के बाद लड़का गोवा में जाकर नौकरी करने लगा था।

मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में किया गया था मर्डर

इसी दरमियान लड़का हमेशा अपनी GF को रिश्ता टूट जाने के बाद भी शादी के लिए हमेशा मनाने की कोशिश करता रहा। फोन कॉल करता रहा। लाख कोशिशों के बाद भी लड़की नहीं मानी। जयप्रकाश को शक था कि प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से प्रेम संबंध है। यही वजह थी कि एक रोज जय प्रकाश ने प्रेमिका को बदनाम करने की नीयत से अपने साथ लड़की की PRIVATE PHOTOS को उसके रिश्तेदारों के मोबाइल पर  भेज दीं। बस यहीं से लड़की ने अपने पिता, भाई और बहनोई के साथ मिलकर जय के कत्ल की साजिश रची और इसी साजिश के तहत लड़की ने JAIPRAKASH को फोन करके शादी करने का झांसा देकर गोवा से MUZAFFARPUR बुलाया और बाकायदा होटल में भी रुकवाया।

 

ममेरे भाई के कमरे में हत्याकांड

अगले दिन प्लान के मुताबिक प्रेमिका जय प्रकाश को नाश्ते के बाद ममेरे भाई के कमरे पर ले गई और बस जैसे ही JAIPRAKASH लड़की के साथ कमरे में पहुंचा वहां पहले से मौजूद लड़की के घरवालों ने JAIPRAKASH पर बेरहमी से चाकूओं से हमला कर दिया। उसका पेट फाड़ दिया। अंतड़ियां बाहर निकाल दीं। कत्ल के बाद जय की लाश को बोरे में बंद करके सड़क किनारे फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लड़की के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments