Monday, December 23, 2024
HomeKorbaदीपका पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया...

दीपका पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

The Bharat Times 24 news Korba:-दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो 20 लीटर शराब को बेचने के फिराक में था आरोपी का नाम श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन केराकछार बढईपारा थाना  दीपका जिला कोरबा छ0ग0

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.06.2024 को आरोपी श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष सा0 केराकछार बढईपारा थाना  दीपका जिला कोरबा छ0ग0 का महुआ शराब का  एक 15 लीटर वाला पीला रंग की प्लास्टिक का डालडा वाला डिब्बा जिसमे हरा रंग ढक्कन लगा मे भरा 15 लीटर करीब हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, एक सफेद रंग की 05 लीटर वाला प्लास्टिक की जरिकेन में भरा 05 लीटर करीब हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर शराब बिक्री रकम 100 रूपया कीमती 2000/- रूपया को जप्त किया गया है। धारा 34(2), 36 आब. एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments