Thursday, April 17, 2025
HomeBlogपति के टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया, फिर घूमने...

पति के टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया, फिर घूमने चली गई शिमला; कैसे हुआ पर्दाफाश?

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने पति की न सिर्फ हत्या की बल्कि उसके शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भरकर सीमेंट में चिन डाला। 

 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर लंदन से लाैटे पति की निर्मम हत्या कर डाली। इसके बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिए और सीमेंट और डस्ट से चिनाई कर दी। आरोपी महिला की मां द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर कैसे अपने ही सुहाग की कातिल बन गई बेरहम पत्नी आइए जानते हैं पूरी वारदात?

 

 

 

मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के टुकड़े ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी।

सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करते थे। वह अक्सर विदेश में जाते थे। लंदन में ड्यूटी पर जाने के दौरान वर्ष 2020 में उनकी वहां के एक माॅल में नौकरी करने लगे थे। इससे पहले वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के पांच साल की बेटी पीहू है, जो कक्षा दो की पढ़ाई कर रही है।

सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहे थे। जबकि उनके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग घर में रह रहे हैं।

 

वर्ष 2019 से मुस्कान का मोहल्ले में ही शास्त्री की कोठी निवासी युवक साहिल शुक्ला से संबंध हो गए। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ अमेरिका से वापस लौटे।

 

दरअसल पति साैरभ को पत्नी मुस्कान और साहिल के संबंधों की जानकारी थी। इसे लेकर दंपती में हर रोज विवाद हो रहा था। चार मार्च को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पत्नी ने पति को हमेशा के लिए जिंदगी से हटाने का फैसला कर लिया। उसने पति को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर काॅल कर प्रेमी को घर बुला लिया।

प्रेमी के घर पहुंचते ही दोनों ने मिलकर साैरभ के सीने में चाकू से तब तक वार किए जब तक कि उसकी जान न निकल गई। यही नहीं दोनों ने पूरी रात बैठकर साैरभ के शव को 15 टुकड़ों में काटा। पुलिस से बचने के लिए लाश के इन टुकड़ों को ड्रम में भर दिया और सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर इस ड्रम में इन टुकड़ों को चिन दिया।

पति की हत्या के बाद कातिल पत्नी अगले दिन अपने मायके पहुंची। यहां बेटी को छोड़ने के बाद प्रेमी संग शिमला घूमने गई। वहां से मां फोन कर कहा कि हमने साैरभ को मार दिया है और मैं साहिल के साथ रहना चाहती हूं। मां ने पुलिस को दामाद की हत्या की जानकारी दी तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments