Monday, December 23, 2024
HomeBlogपीएम के कदमों में चुनाव आयोग? … कांग्रेस का तीखा हमला

पीएम के कदमों में चुनाव आयोग? … कांग्रेस का तीखा हमला

शिर्डी के लोणी गांव में २,८४४ फर्जी वोटरों का पंजीयन किया गया है। इस तरह का गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल करते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के कदमों में बैठा हुआ है। इस पाप को चुनाव आयोग को रोकना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में नाना पटोले ने कहा कि हमने इस मतदाता सूची को लेकर राज्य चुनाव अधिकारी चोक्कलिंगम से मुलाकात की। पारदर्शी चुनाव की मांग करते हमने उनसे कहा कि चुनाव में यह पारदर्शिता नहीं दिख रही है। क्या चुनाव आयोग मोदी के चरणों में बैठा है?

पटोले ने कहा कि हम लोकतंत्र का गला घोटने का काम कदापि नहीं होने देंगे। ये पाप बंद होना चाहिए। शिर्डी के लोणी गांव में लोकसभा के बाद २,८४४ वोट बढ़े हैं। इसमें मुस्लिम, बौद्ध समाज के वोटों को हटाने का काम चल रहा है, लेकिन वोटरों को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही, ये इसकी भी जांच करनी चाहिए कि उनका वोट सही है या नहीं।

पटोले ने कहा कि शिर्डी, चंद्रपुर, अकोला, नागपुर, चिमूर, धामणगांव की मतदाता सूची में भ्रम की स्थिति है। चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली बन गया है। यह बात लोकतंत्र को खत्म करनेवाली है इसलिए मतदाता सूची की जांच करें। भाजपा साजिश के तहत दोबारा सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। यहां तक ​​कि उनके सहयोगियों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। ये विपक्षी दलों के वर्चस्व वाले विधानसभा क्षेत्रों से १० से १५ हजार वोटरों के नामों को हटाने का काम कर रहे हैं। इस वोटर लिस्ट में बाहरी राज्यों के मतदाताओं को शामिल किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments