Monday, December 23, 2024
HomeBlogबड़ी सुविधा:एक नवंबर से नवा रायपुर के लिए दौड़ेगी ट्रेन, 10 रु....

बड़ी सुविधा:एक नवंबर से नवा रायपुर के लिए दौड़ेगी ट्रेन, 10 रु. टिकट, 37 मिनट में पहुंचेगी

 

रायपुर से नवा रायपुर के बीच 1 नवंबर से लोकल ट्रेन दौड़ेगी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दो मेमु ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेन नवा रायपुर से अभनपुर तक चलेगी। 8 कोच वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन से सुबह 9 बजे छूटेगी। 9.37 बजे यानी सैंतीस मिनट में नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन पहुंचेगी। वहां से ट्रेन अभनपुर के लिए रवाना होगी। एक ट्रेन शाम 4.20 को छूटकर 4.57 बजे नवा रायपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन शाम 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों के पैसे और समय दोनों बचेंगे।

अभी लोगों को बस में 45 रुपए देना पड़ता है। ट्रेन में दस रुपए लगेंगे। बस से पहुंचने में लगभग एक घंटे लगते हैं। ट्रेन 37 मिनट में पहुंचाएगी। रेलवे की ओर से रायपुर-नवा रायपुर और वहां से अभनपुर तक ट्रेन के परिचालन के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। ट्रेन का छह स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। रायपुर से छूटकर ये मंदिरहसौद, उद्योग नगर नवा रायपुर, सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, केंद्री स्टेशन में ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। मेमू ट्रेन से यात्री रायपुर से अभनपुर तक 1.10 मिनट में पहुंच जाएंगे। अफसरों के अनुसार मेमु चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।

जानिए… कैसे मिलेगा यात्रियों को फायदा

मंदिरहसौद से दो किमी दूर नवा रायपुर की ओर अटल नगर रेलवे स्टेशन बन रहा है। रायपुर जंक्शन से मंदिरहसौद तक जाकर ट्रेन नवा रायपुर की तरफ टर्न होगी और वहां से अभनपुर जाएगी। रायपुर से अभनपुर की दूरी ट्रेन से जाने पर 22 किमी की होगी। कार से जाने पर यह दूरी 29 किमी है। मेमू रायपुर रेलवे स्टेशन से सुबह और शाम को जाएगी और और रायपुर वापस आएगी। नवा रायपुर के लोग करीब 9 साल से इस ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं। सीबीड़ी स्टेशन का उद्धाटन गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं।

यात्रियों के 35 रुपए बचेंगे अभी नवा रायपुर जाने वाले यात्री सिटी बस या फिर प्राइवेट वाहन से आना-जाना करते हैं। रायपुर से नवा रायपुर तक सिटी बस का किराया 45 रुपए है। वहीं मेमू का किराया रेलवे ने 10 रुपए तय किया है। इससे यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी। रेलवे ने इस लाइन पर 250-250 मीटर के लंबा रेल पैच बिछाया है। इसमें ज्वाइंट कम है, जिससे यात्रियों को धक्के भी नहीं लगेंगे। ट्रैक की जांच पिछले साल नवा रायपुर से मंदिर हसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर की गई थी।

कब कहां पहुंचेगी ट्रेन

पहली ट्रेन रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.25 बजे मंदिर हसौद, 9.37 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 9.55 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.29 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी 4.43 बजे मंदिर हसौद, 4.57 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 5.15 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.19 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी स्टेशन, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

रायपुर से अभनपुर को बीच दो मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड से अनुमति का इंतजार हो रहा था। बोर्ड ने हरी झंडी दे दिया है। रेलवे अब ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। इससे नवा रायपुर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम रायपुर

एनआरडीए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीटीआरएस बसों की टाइमिंग में बदलाव करेगा। महानदी, इंद्रावती, पुलिस मुख्यालय और सेक्टर इलाके में जाने वाली बसें सीबीडी स्टेशन होकर जाएंगी। ताकि नवा रायपुर के ऑफिस आने जाने वालों को बस मिल सके। बीआर अग्रवाल सीई, एनआरडीए

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments