Monday, December 23, 2024
HomeBlogबृजमोहन के खिलाफ नारी शक्ति बेअसर, अब तक 32 महिलाओं ने आजमाई...

बृजमोहन के खिलाफ नारी शक्ति बेअसर, अब तक 32 महिलाओं ने आजमाई किस्मत

छत्तीसगढ़ बनने के बाद से लेकर अब तक हुए विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा में महिला वोटर की क्या भूमिका रही. यहां से लगातार बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल जीतते रहे हैं. उनके खिलाफ इस सीट से कितने महिला उम्मीदवारों ने दावेदारी की. क्या रहा महिला उम्मीदवारों का चुनाव परिणाम. कितने महिला वोटर इस विधानसभा में हैं. क्या उन्होंने आगे बढ़ चढ़कर मतदान किया या फिर मतदान में शामिल नहीं हुई. राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक कितनी महिलाओं ने मतदान किया. आईये जानने की कोशिश करते हैं.

बृजमोहन ने एकतरफा जीत हासिल की : रायपुर दक्षिण विधानसभा एक ऐसा चर्चित विधानसभा है जहां राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक बीजेपी का कब्जा है. इतना ही नहीं इस सीट पर बीजेपी के एक ही नेता हर बार चुनाव जीतते आए हैं. वह हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल. जो वर्तमान में सांसद हैं. 2003 में रायपुर टाउन विधानसभा था. 2008 में रायपुर टाउनशिप का पुनर्गठन किया गया. इसे 9 सीटों में विभाजित किया गया. इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल साल 2013, 2018 और 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को हराते हुए एक तरफ जीत हासिल की.

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने इसी सीट चुनाव लड़ा ओर जीत हासिल की.हालांकि 2008 में रायपुर टाउनशिप का पुनर्गठन किया गया. इसे 9 सीटों में विभाजित किया गया. इनके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल साल 2013, 2018 और 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को हराते हुए एक तरफ जीत हासिल की.

राज्य निर्माण के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में रायपुर टाउन से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी. इस विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 183193 थी. जिसमें 93965 पुरुष और 89228 महिला शामिल हैं. यदि बात कीजिए मताधिकार के प्रयोग की तो इस दौरान कुल 123280 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 64707 पुरुष मतदाता और 58573 महिला मतदाता शामिल थे.

2008 में पहली बार उतरी महिला प्रत्याशी : 2008 में रायपुर टाउनशिप के पुनर्गठन के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से 2 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़ी हुई.लेकिन इस चुनाव में उन दोनों की जमानत जब्त हो गई. इस विधानसभा सीट में कुल वोटरों की संख्या 182360 थी. जिसमें 94079 पुरुष और 88291 महिला वोटर शामिल थे. जिसमें से कुल 113465 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाता 58599 और महिला मतदाता 54651 थे.

2013 में पांच महिला उम्मीदवार : साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.यदि उम्मीदवारी की बात की जाए तो 7 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से दो महिला उम्मीदवारों ने बाद में नाम वापस ले लिया. चुनाव मैदान में पांच महिला उम्मीदवार खड़ी रही. जिसमें से चार महिलाओं उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इस विधान सभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2 लाख से पार चली गई .इस चुनाव में 205509 मतदाता थे.जिसमें 105698 पुरुष और 99774 महिला मतदाता थे. जिसमें से कुल 137529 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 70418 पुरुष और 66562 महिला मतदाता शामिल थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments