देश के एक्सप्रेस हाइवे में ट्रामा एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है। याहां तेज रफ्तार से गाड़ियां चलती है और बड़ी-बड़ी सड़क दुर्घटना होती है। ऐसे में घायलों को बचाने में ट्रामा एंबुलेंस संजीवनी साबित होती है।
बिलासपुर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर इसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं। वही अब सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को कम करने के लिए शासन स्तर पर ट्रामा एंबुलेंस की जा रही है, जो दुर्घटना वाली जगह में पहुंचकर उपचार करने में सक्षम रहेगी। लगातार सड़क दुर्घटनों में मौत के आकड़े बढ़ते जा रहे हैं।
मौत की संख्या बढ़ने का एक कारण यह भी है कि घायल को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। चंद मिनट की देरी से भी गंभीर परिणाम आते हैं। ऐसे में शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि रोड साइड ट्रामा एंबुलेंस की सुविधा दी जाए, ताकि हादसे के बाद तत्काल एंबुलेंस पहुंचे और चिकित्सकीय टीम उपचार में लग जाए। इस हाईटेक एंबुलेंस में वेंटीलेटर तक की सुविधा रहती है। साथ ही डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य चिकित्सकीय स्टाफ तैनात रहता है। यह एक बड़ी चिकित्सकीय सुविधा साबित होगी।
इस एंबुलेंस के चलने से सड़क दुर्घटना में होने वाले मौत के आकड़ों को कम किया जा सकेगा। सीएमएचओ डा. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में यह एंबुलेंस जिले को मिलेगी। एंबुलेंस आते ही इसमे चिकित्सकीय टीम तैनात किया जाएगा। जो 108 के माध्यम से संचालित होगी। यदि इसमें किसी सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलेगी तो इस एंबुलेंस को तत्काल उपचार के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
एक्सप्रेस हाइवे में मिलती है इस तरह की सुविधा
देश के एक्सप्रेस हाइवे में ट्रामा एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है। याहां तेज रफ्तार से गाड़ियां चलती है और बड़ी-बड़ी सड़क दुर्घटना होती है। ऐसे में घायलों को बचाने में ट्रामा एंबुलेंस संजीवनी साबित होती है।

