Monday, December 23, 2024
HomeKorbaतीन माह पहले ही मिली अनुकंपा नियुक्ति, एसईसीेएल कर्मी ने घर में...

तीन माह पहले ही मिली अनुकंपा नियुक्ति, एसईसीेएल कर्मी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

कुदरीपारा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पिता एसईसीेएल कर्मी थे। पिता का निधन होने पर नागराज को एसईसीएल में लगभग तीन माह पहले ही अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह एसईसीएल रजगामार में कार्यरत था।

मौके पर लगी भीड़ व उपस्थित पुलिस

कोरबा। कुदरीपारा में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी मिलते ही स्थल पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत कुदरीपारा में नागराज बिंझवार पिता स्व बुधवार सिंह 30 वर्ष निवासरत था। बताया जा रहा है कि पिता का निधन होने पर नागराज को एसईसीएल में लगभग तीन माह पहले ही अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह एसईसीएल रजगामार में कार्यरत था।

स्वजनों ने पुलिस को बताया कि नागराज रविवार की रात खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब उनकी नींद खुली और उन्होंने नागराज के कमरे में देखा, तो उसका शव फांसी के फंदे में लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि नागराज शराब पीने का आदी थी और इसके लिए उसने कई लोगों से राशि भी उधार ली थी। इसलिए कर्जदार राशि लेने के उसके पास घर तक आ जाते थे। इससे वह परेशान था।

मृतक नागराज की मां व बहन है। पिता बुधवार की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, नागराज की नौकरी लगने से आर्थिक स्थिति सुधरने की संभावना जताई जा रही थी, पर उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की शादी नही हुई थी नौकरी लगने के बाद घर वाले दोनों भाई- बहन की एक साथ शादी करने की तैयारी में थे। बहरहाल बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा शव को फांसी के फंदे से उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments