कोरबा। भगवान स्वरूप परम पूज्य देवरहा बाबा जी की पावन स्मृति में पंचदिवसीय यज्ञ का आयोजन कोरबा में किया जा रहा है। श्री राम मारुती धाम पीठाधीश्वर बालयोगी श्री श्री 1008 परम पूज्य जगदीश दास जी महाराज महामंडलेश्वर (मारुती बाबा काशी) का आगमन राजपूत क्षत्रिय समाज सभा भवन में हो चुका है।
बताया गया कि अब तक 148 यज्ञों के पश्चात इस बार कोरबा में विशेष रूप से 17 सितंबर से 21 सितंबर तक पांच दिवसीय यज्ञ, संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
पूजा स्थल रामजानकी मंदिर, महाराणा प्रताप सभा भवन, बुधवारी बाजार, कोरबा तय किया गया है।
राजपूत क्षत्रिय समाज जिला कोरबा के अध्यक्ष ठा. अवधेश सिंह ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।


