कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आयोजित प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं पर आधारित भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ रविवार शाम घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर मैदान में हुआ। शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।
मंत्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामलीला केवल एक सांस्कृतिक मंचन नहीं, बल्कि यह आयोजन धर्म, सत्य और मर्यादा की अमर गाथा का स्मरण कराता है। उन्होंने इसे “दीपशिखा” के समान बताया जो हर हृदय में भक्ति और सदाचार की ज्योति प्रज्वलित करती है।
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर पालिक निगम की महापौर संजू देवी सिंह राजपूत, आयुक्त आईएएस आशुतोष पांडेय और रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों की सराहना की।
इस मौके पर महापौर संजू देवी सिंह राजपूत और आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मंत्री देवांगन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्या भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष जुडावान सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी किशोर बुटोलिया, चंद्रकिशोर श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, अशोक चलवानी पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
👉 ओपन थिएटर में प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं का यह मंचन अगले कुछ दिनों तक भक्तों को भक्ति और आदर्शों की राह दिखाता रहेगा।


