बिलासपुर। शारदीय नवरात्र के दौरान आस्था के सबसे बड़े केंद्र रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में सोमवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो गई। अचानक हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार आपसी झगड़े में कुछ युवकों ने दो अन्य युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर में तैनात सुरक्षा बल और पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी।
गौरतलब है कि नवरात्र के सप्तमी दिवस पर मां कालरात्रि की पूजा हो रही थी, इसी बीच मंदिर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। इस वर्ष महामाया मंदिर में 31 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं और लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं।


