रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा की बेटी अल्का साहसी (27) ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, चरित्र हनन और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला थाना सेक्टर-6 में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 85, 351(3), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
—
🔴 शादी के तीसरे दिन शुरू हुई प्रताड़ना
21 जनवरी 2025 को हिन्दू रीति-रिवाज से हुई शादी के बाद अल्का को उनके पति चित्रांश साहसी जगदलपुर के विभागीय आवास लेकर गए, जहां—
खाना बनाने पर ताना-बाजी,
हाथ का खाना खाने से मना,
चरित्र पर संदेह,
फोन पर निगरानी,
घरवालों से बात तक नहीं करने देना,
गाली-गलौज, मारपीट,
‘डायन’ कहकर मानसिक यातना,
और कई बार छत से धक्का देने की धमकी जैसे आरोप सामने आए।
—
🚗 “महापौर की बेटी हो, फॉर्च्यूनर देनी थी” – ससुराल पक्ष का
अल्का का कहना है कि शादी में महंगी कार न देने को लेकर लगातार ताने दिए जाते रहे।
रिसेप्शन (23 जनवरी) में भी ससुराल वाले उनके माता-पिता को अलग ले जाकर बोले—
“फॉर्च्यूनर नहीं दी तो लड़की को ससुराल नहीं ले जाएंगे।”
पति ने यहां तक कहा—
“तुम्हारे घर में BMW देने की हैसियत है, लेकिन फॉर्च्यूनर भी नहीं दी।”
—
📄 कोरे कागजों पर साइन करवाए – तलाक का दबाव
26 जनवरी को चित्रांश ने अल्का से जबरन खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए।
बाद में पता चला कि वह तलाक की तैयारी कर चुका था।
—
🏠 4 मार्च को घर से निकाल दिया, पूरा स्त्रीधन रोक लिया
अल्का ने बताया कि—
ससुराल वालों ने साफ कहा—“दहेज नहीं दिया, इसलिए लड़की नहीं रखेंगे।”
उनका सोना-चांदी, नगद, गृहस्थी का सामान तक वापस नहीं किया।
मायके भेज दिया और दोबारा घर में घुसने नहीं दिया।
—
⚖️ काउंसलिंग में भी नहीं हुआ समझौता
8 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक कई दौर की काउंसलिंग हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया।
—
👮 FIR दर्ज, पुलिस ने माना – आरोप प्रथम दृष्टया सही
पुलिस ने पति, सास-ससुर, फूफा ससुर और चाचा ससुर के खिलाफ FIR दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार—
अल्का को मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया,
दहेज की लगातार मांग की गई,
चरित्र पर लांछन लगाए गए,
जान से मारने की धमकी दी गई,
और स्त्रीधन गैरकानूनी रूप से रोककर घर से निकाल दिया गया।
आगे की विवेचना जारी है।


