1600 करोड़ का बजट… फिर भी सड़कें गड्ढों में! युवा कांग्रेस ने बालको में गरजकर दी चेतावनी—अब होगा बड़ा आंदोलन”
कोरबा। जिला युवा कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में भदरापारा चौक, बालको में खराब और गड्ढों से भरी सड़कों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विकास सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस पिछले एक महीने में कोरबा के पांच अलग-अलग स्थानों पर उग्र आंदोलन कर चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। शहरवासी बेहद नाराज हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने बताया कि सड़क मरम्मत और जीर्णोद्धार की मांग को लेकर यह आंदोलन लगातार जारी है। इससे पहले गौ माता चौक, बलगीखार, रिस्दी चौक और दादरखुर्द में भी उग्र प्रदर्शन किया गया था। यादव ने चेतावनी दी कि—
> “यदि जल्द ही समाधान नहीं मिला तो युवा कांग्रेस व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी।”
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कोरबा नगर निगम पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 900 करोड़ के निगम बजट, 600 करोड़ के DMF फंड और अन्य मदों को जोड़कर कुल 1600 करोड़ से अधिक बजट होने के बाद भी शहर की सड़कें दयनीय हालत में हैं।
उन्होंने कहा—
> “कोरबा में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है, फिर भी सड़कें गड्ढों में समा गई हैं और जनता बेहाल है।”
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कि गौ माता चौक पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में पहले ही धरना दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए अब ब्लॉक स्तर, फिर मंडल और अंत में वार्ड स्तर तक आंदोलन को विस्तारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि—
> “जब तक सड़कें ठीक नहीं होंगी, हमारा आंदोलन रुकेगा नहीं। इसके बाद बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी चरणबद्ध आंदोलन होंगे।”
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


