Thursday, April 17, 2025
HomeBlogASI Murder Update : एएसआई ने डांटा तो भड़क गया आरक्षक, एक...

ASI Murder Update : एएसआई ने डांटा तो भड़क गया आरक्षक, एक के बाद एक 20 राउंड फायरिंग कर सुला दी मौत की नींद

 

आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में फायरिंग कर एएसआई की हत्या से जुड़े मामले में अहम जानकारी सामने आई है. एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया (56 साल) पर आरक्षक सरोज यादव (32 साल) ने 20 राउंड फायरिंग कर उनकी जान ले ली. आज सुबह एएसआई ने आरक्षक को मॉर्निंग परेड की ड्यूटी के दौरान फटकार लगाई थी. इससे आक्रोशित होकर आरक्षक ने एएसआई पर गोलियां बरसा दी. फायरिंग के दौरान कैंप में मौजूद जवान अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए. इसके बाद जवानों ने कड़ी मशक्कत से आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांधा और पुलिस के हवाले कर दिया.

एएसपी कीर्तन राठौर ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि थाना खरोरा अंतर्गत आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में सुबह 9 बजे के करीब आरक्षक सरोज यादव ने एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया को इंसास राइफल से गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इंसास राइफल से 20 राउंड गोली चली है. घटना के बाद एफएसएल और बैरिस्टिक टीम को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि “शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि आरक्षक को मॉर्निंग परेड की ड्यूटी में लगाया गया था. इस दौरान ASI देवेंद्र ने आरक्षक सरोज को डांट लगा दी थी. इससे आक्रोशित होकर आरक्षक द्वारा गोली चलाया जाना पता चला है. घटना की विस्तृत जांच जारी है. मामले में आगे की पूछताछ और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments