कोरबा। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी टामेश अग्रवाल ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया था। इस वार्ड से कांग्रेस का नेतृत्व पूर्व पार्षद मनीष शर्मा कर रहे थे, जबकि भाजपा से मंत्री के रिश्तेदार भुवनेश्वर देवांगन चुनाव मैदान में थे। इसके बावजूद वार्डवासियों ने भरोसा जताते हुए टामेश अग्रवाल को पार्षद बनाया।
चुनाव जीतने के बाद टामेश अग्रवाल ने अपने काम से यह साबित कर दिया है कि जनता ने सही निर्णय लिया। विगत दिनों वार्ड में बिजली कटौती और कमजोर सप्लाई की समस्या से लोग परेशान थे। पार्षद अग्रवाल ने आगे बढ़कर बिजली विभाग का घेराव किया और वार्ड के लिए नया ट्रांसफार्मर लगवाया।
सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने लगातार ध्यान दिया। वार्ड में गंदगी की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई कर सफाई सुनिश्चित की। पार्षद अग्रवाल केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि किसी भी परिवार के सुख-दुख में बराबर शामिल होते हैं।
धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में वे हमेशा सहयोग करते हैं, जिससे वार्डवासियों के बीच उनकी छवि और मजबूत हुई है। जनता कहती है कि “हमारे पार्षद जी 24 कैरेट सोना साबित हो रहे हैं।”


