छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि अब सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को महाविद्यालयीन पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार 30 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना से छात्राओं को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी नहीं पड़ेगी। यह पहल उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने में मदद करेगी।
उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश की किसी भी छात्रा को पैसों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े। इसके लिए छात्राओं का पंजीयन जल्द शुरू किया जाएगा। छात्राएं अपने कॉलेज के माध्यम से या ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि पंजीयन प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है, ताकि सभी छात्राएं बिना परेशानी योजना का लाभ ले सकें।


