रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है, लेकिन टिकट बिक्री ने फैंस को बड़ा निराश किया है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के टिकट शनिवार शाम 5 बजे ऑनलाइन बिक्री शुरू होते ही मात्र 30 मिनट में सोल्ड आउट हो गए।
टिकट इतनी जल्दी बिकने के बाद कई संदेहजनक सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी सामने आई है कि रेलवे टिकट दलालों ने 200 से अधिक मैच टिकट खरीद लिए, जिनमें सिल्वर से लेकर कॉरपोरेट बॉक्स तक की श्रेणियाँ शामिल हैं। इससे टिकटों की कालाबाजारी की आशंका और गहरी हो गई है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों को देखने की चाह में फैंस टिकट खरीदने वेबसाइट पर पहुंचे, लेकिन अधिकतर को “Sold Out” का संदेश मिला, जिससे वे भटकने को मजबूर हो गए। इतने कम समय में टिकट बिक्री पूरी होने को लेकर अब जांच की मांग उठ रही है।


