बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई झपटमारी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व और उनकी सक्रियता से पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज और लोकल मुखबिरी के आधार पर महज कुछ ही दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 06 सितंबर 2025 की है, जब ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकर भारतीय स्टेट बैंक लखराम से 50 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने सरवनदेवरी मोड़ के पास उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की से नगद 50 हजार रुपये झपट लिए और भाग निकले। शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
नवपदस्थ थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने बैंक और रास्ते के दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज की गहन जांच की। फुटेज से संदेही युवकों की तस्वीरें मिलीं। मुखबिरों और पूर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर गहन तलाश की गई और 11 सितंबर को सूचना मिली कि दो युवक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से 45 हजार रुपये नगद, दो स्मार्टफोन, घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, कपड़े और गमछा बरामद किया। आरोपी की पहचान राकेश कश्यप (23 वर्ष, ग्राम सेलर बैगापारा, सीपत) के रूप में हुई है, जबकि उसका एक साथी नाबालिग पाया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व के साथ उप निरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, कीर्ति पैकरा, पवन ठाकुर, गोविंदा जायसवाल एवं साइबर टीम बिलासपुर के प्रआर देवमून सिंह पुहुप, आर तदबीर पोर्ते, विरेन्द्र गंधर्व, निखिल जाधव और प्रेम सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत और उनकी टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की है और कहा है कि उनकी सूझबूझ और तत्परता से पीड़ित को न्याय मिला और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।


