कांग्रेस नेता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक लेटर लिखा है। यह लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वायरल लेटर में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण भूपेश बघेल हैं। भूपेश बघेल ने बीजेपी से डील की थी।
- कांग्रेस नेता का लिखा लेटर वायरल
- मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा है लेटर
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की चुप्पी
- हार के लिए भूपेश को बताया जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराजाजनक रहा। हार क्यों हुई इसके लिए राज्य में कांग्रेस फाइंटिंग फैक्ट कमेटी के तीन मेंबर कारण खोज रहे हैं। इसी बीच एक लेटर वायरल हुआ है। जिसमें कांग्रेस की पोल खोल दी है। इस लेटर को लेकर सियासत तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि किसी कांग्रेस नेता ने यह लेटर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए लिखा है। हालांकि ये लेटर खरगे तक पहुंचा या नहीं इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेटर वायरल होने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता शांत हैं। इस लेटर में हार का कारण भूपेश बघेल को बताया गया है।
दरअसल 28 जून से 1 जुलाई तक 4 दिन तक कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा की। समीक्षा के आखिरी दिन एक लेटर सामने आया। इस लेटर में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके करीबी जिम्मेदार हैं। लेटर में उन तमाम घोटालों का भी जिक्र है जिन्हे लेकर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं।
क्या लिखा है वायरल लेटर में?
वायरल लेटर में लिखा है कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि हार के मात्र दो कारण हैं।
1-“भूपेश बघेल का घंमड, अंहकार, और बदतमीजी से बात करना, एकला चलो की रणनीति, संगठन को दरकिनार करना, उसकी जातिवाद कि घटिया मानसिकता, उसका भ्रष्टाचार और गलत टिकट वितरण…आदिवासी, साहू और सवर्ण, सतमानी नेत्रित्व को दरकिनार तथा अपमानित करने की राजनीत।”
2. सौम्या, रामगोपाल, गिरीश देवांगन, अनिल टुटेजा, सूर्यकांत, विनोद वर्मा, पआदीप शर्मा, राजेश तिवारी रुचिर गर्ग, एजाज ढेबर जैसे लोग और सट्टा, शराब, कोयला जैसे कई घोटाले जिनके कारण बघेल पिता, पुत्र औऱ दामाद के ऊपर ईडी कि कार्यवाही से जेल जाने की संभावना से डर कर भूपेश बघेल कि भाजपा से डीलिंग और उसके तहत विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस हरवाने का पूरा षड्यंत्र हुआ।
पार्टी हाई कमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सभी 10 सीटों में हुई हार पर समीक्षा की। अब फैसला आलाकमान को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद आएगा। सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी राय रखी है। हालांकि बैठक की समीक्षा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि चुनाव के दौरान कुछ कमियां रह गईं थी समीक्षा बैठक में खुल के सामने आई हैं इससे पार्टी को आगे फायदा होगा।