कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कुछ ही देर में रायपुर पहुंचने वाले हैं। उनका यह दो दिवसीय दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। एयरपोर्ट से सीधे वे धमतरी के लिए रवाना होंगे, जहां SIR और संविधान बचाओ अभियान के तहत वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक लेंगे।
🔥 धमतरी में पहली बड़ी बैठक
SIR के मुद्दे
संविधान बचाओ अभियान
संगठन की वर्तमान स्थिति
इन सब पर पायलट वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
🔥 इसके बाद कांकेर के लिए रवाना
धमतरी बैठक के बाद सचिन पायलट कांकेर जाएंगे, जहां वे जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें लेकर आगामी रणनीति तय करेंगे।
इस दौरान दीपक बैज भी उनके साथ रहेंगे।
🔥 कल जगदलपुर में बड़ा मंथन
दूसरे दिन सचिन पायलट जगदलपुर में रहें گے, जहां वे कई मुद्दों पर रणनीतिक बैठकें करेंगे—
SIR
महंगी बिजली
धान खरीदी
आदिवासी क्षेत्रों में संगठन की मजबूती
सरकार को घेरने की आगामी रणनीति
बैठक में बस्तर के नेताओं की बड़ी मौजूदगी रहने की संभावना है।
🔥 मिशन 2028 की तैयारी तेज़
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने और विपक्षी भूमिका को मजबूत बनाने के लिहाज से पायलट का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। लगातार दो दिनों तक होने वाली बैठकें आगामी महीनों की राजनीतिक दिशा तय कर सकती


