उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दहेज उत्पीड़न का एक और रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव जानखेड़ा में 24 वर्षीय विवाहिता दीपांशी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मृतका के पिता चरण सिंह उर्फ सोनू ने ससुराल वालों पर दहेज में स्कॉर्पियो कार न देने पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही बेटी को लगातार धमकाया जाने लगा था—“बड़ी गाड़ी नहीं आई तो घर में नहीं रखेंगे।”
परिजनों के मुताबिक एक दिन पहले ही दीपांशी ने फोन कर बताया था कि पति, सास और ससुर उसे फिर से मारने की धमकी दे रहे हैं। देर रात अचानक ससुरालवालों का फोन आया— “तुम्हारी बेटी ठंडी हो गई है।” परिजन पहुंचे तो दीपांशी की लाश मिली और पूरा घर खाली था।
शादी में स्विफ्ट कार और जेवर देने के बावजूद ससुराल पक्ष की लालच खत्म नहीं हुई। पति शराब पीकर मारपीट करता और रोजाना स्कॉर्पियो लाने का दबाव बनाता था। कई बार पंचायतें हुईं, पर प्रताड़ना रुकने का नाम नहीं लिया।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और मृतका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की मांग साफ है —
“हमारी बेटी के कातिलों को सजा मिले… दीपांशी को न्याय मिले।”


