बिलासपुर। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम में जहां प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मंच पर मौजूद थे, वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पर निशाना साधा और कहा –
“हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं हैं। वे किसी एक नेता के चमचे नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं। कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताक़त हैं।”
डहरिया ने आगे कहा कि कांग्रेस को मज़बूत बनाने के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने यह भी चेताया कि हमें अपने ही लोगों की आलोचना से बचना चाहिए।
गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर में हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद डॉ. चरणदास महंत ने नेताओं और जिलाध्यक्षों को नसीहत दी थी कि वे अपने-अपने “चमचों” को संभालकर रखें। उसी बयान के जवाब में डहरिया का यह वक्तव्य आया है, जिसने पार्टी के अंदरूनी माहौल को गरमा दिया है।
राजनीतिक गलियारों में इसे महंत पर सीधा पलटवार माना जा रहा है और अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के भीतर यह “चमचा संग्राम” आगे क्या रंग दिखाता है।


