कोरबा। युवा नेता गुलाम मोहम्मद मेमन ने कोरबा जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्क्रैप/कबाड़ कारोबार को बंद कराने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
गुलाम मेमन ने ज्ञापन में कहा कि कोरबा जिले में अनेक क्षेत्रों—रतियारपारा, दर्री बाजार, दर्री क्षेत्र, जंगालगांव, राजाबहार, खरसिया, एसईसीएल क्षेत्र आदि में बिना अनुमति के कबाड़ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इन कबाड़ दुकानों में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा है, जिससे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है और प्रशासन को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित थानों द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे अवैध कारोबारी और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। मेमन ने एसपी से अनुरोध किया कि इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने और संबंधितों पर विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
गुलाम मेमन ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक रायपुर और बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजी है, ताकि उच्च स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।


