छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ की सभा मे
कांग्रेस के मंच पर एक बार फिर ‘ड्रामा’ देखने को मिला। आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पूरे जोश से भाषण दे रहे थे। तभी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मंच पर पहुंचे।
मंच संचालन कर रहे सुबोध हरितवाल ने भगत को इशारा किया कि “अब बस कीजिए।” लेकिन नेताजी कहां रुकने वाले थे! भाषण अधूरा छोड़ना उनके लिए आत्मसम्मान का सवाल बन गया। इसी बीच प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ सीधे मंच पर चढ़े और झटके में माइक छीन लिया।

अब माइक छीनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समर्थक इसे अमरजीत भगत का अपमान बता रहे हैं। वहीं विरोधियों ने तंज कसा है कि “कांग्रेस में टिकट मिलना तो दूर, माइक बचाना भी मुश्किल है।”
—
📸 कार्टून कैप्शन
1️⃣ अमरजीत भगत (माइक पकड़े):
👉 “भाषण अभी बाकी है मेरे दोस्त…”
2️⃣ सुबोध हरितवाल (इशारा करते हुए):
👉 “पायलट उतर गए हैं, अब फ्लाइट बदल लीजिए।”
3️⃣ विजय जांगिड़ (माइक खींचते हुए):
👉 “ये माइक पब्लिक प्रॉपर्टी है, ओनरशिप हाईकमान की।”
4️⃣ मंच पर बैठे दिग्गज नेता (मुस्कुराते हुए):
👉 “कांग्रेस में स्पीच भी सीमित संसाधन है।”
5️⃣ सोशल मीडिया यूज़र:
👉 “पहले टिकट कटता था, अब माइक भी कट रहा है।”


