रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ती बिजली दर, कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने जा रही है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि 3 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बिजली दफ्तरों के सामने तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि महंगी बिजली से आम जनता बेहाल है और सरकार को तुरंत राहत के कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह “बिजली बिल हाफ योजना” को फिर से लागू कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी।
पार्टी का आरोप है कि महंगी बिजली और लगातार कटौती से आम लोगों के साथ-साथ किसानों और छोटे व्यवसायियों पर भी संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस का यह आंदोलन प्रदेशव्यापी होगा और जनता की आवाज बुलंद की जाएगी।


