कोरबा –
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहली बार DG कॉन्फ्रेंस 2025 की मेज़बानी करने जा रही है। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन दिन प्रदेश में रहेंगे और सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे।
देशभर के पुलिस महानिदेशक (DG) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसमें नक्सल उन्मूलन अभियान, अपराध और नशीली दवाओं से लड़ाई, तथा आधुनिक पुलिसिंग प्रैक्टिसेज जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस सम्मेलन का आयोजन खास मायने रखता है, क्योंकि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा रणनीतियों, राज्यों के बीच सहयोग और नई पुलिसिंग मॉडल्स पर गहन विचार-विमर्श होगा।
सम्मेलन से पहले 3 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा जाएंगे, जहां वे दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे और स्वदेशी मेले में शामिल होंगे।


