छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में लगा ग्रहण खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अभी और इंतजार करना पडेगा । सितंबर 2024 में एस आई सहित जिन पदों के लिए आवेदन मांगा गया था, उससे संबंधित टेंडर एक बार फिर से रद्द किए जाने की खबर है ।
दूसरी बार रद्द किया गया टेंडर
यह दूसरी बार है, जबकि पुलिस मुख्यालय द्वारा भर्ती परीक्षा संबंधित टेंडर रद्द किया गया है। प्रथम बार निविदा रद्द किए जाने के बाद मौजूदा वर्ष में 9 अप्रैल को दोबारा निविदा निकाली गई थी। इसे भी पांच माह बाद सितंबर में रद्द कर दिया गया है। अब फिर से टेंडर निकाला जाएगा। यह टेंडर भर्ती प्रक्रिया संबंधित कार्यों के लिए निकाला गया था। अब पुनः टेंडर निकाले जाने तक भर्ती प्रक्रिया स्थगित ही रहेगी।
बता दे कि साल भर पहले पुलिस मुख्यालय में 341 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 2024 में 23 अगस्त से 21 सितंबर तक युवाओं से आवेदन मांगे गए। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। फिजिकल टेस्ट लेने के लिए जो टेंडर निकाला गया था, उसे रद्द कर दिया गया है। फिजिकल टेस्ट होने के बाद ही लिखित परीक्षा सहित आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो पाएगी


