कोरबा। विगत दिनों मधु स्वीट गली में मनोज अग्रवाल की धर्मपत्नी को मोहल्ले के एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। घबराए मनोज ने नगर निगम के अधिकारी संजय तिवारी से शिकायत की कि “साहब, कुत्ता तो मेरी पत्नी को काट ही चुका है, अब किसी को भी काट सकता है।”
अधिकारियों ने जवाब दिया – “साधन उपलब्ध नहीं है, कुत्ता पकड़ने की गाड़ी फिलहाल नहीं है।”
इसके बाद मनोज ने नारद मुनि न्यूज़ को खबर दी, जिसे प्राथमिकता से लोगों तक पहुँचाया गया। फिर महापौर तक भी बात पहुंची और उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।
लेकिन… फिर हुआ चमत्कार! 🐕
न निगम की टीम पहुंची, न जाल बिछा… पर कुत्ता अचानक ऐसे ग़ायब हो गया मानो “धरती फटी और वो समा गया।”
अब मोहल्ले में लोग मजाक में कह रहे हैं—
👉 “कुत्ता निगम से नहीं, भगवान से डर गया।”
👉 “नारद मुनि न्यूज़ की ख़बर का असर इतना जबरदस्त कि कुत्ता जिले से ही रफूचक्कर हो गया।”


