कोरबा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 की सड़कें इन दिनों हादसे को दावत दे रही हैं। जगह-जगह खुले नाले और टूटे स्लैब गहरे गड्ढों में बदल चुके हैं। यह क्षेत्र भाजपा की पार्षद धनश्री का वार्ड होने के बावजूद हालात जस के तस हैं। पैदल चलने वाले, बच्चे और दोपहिया चालक रोज़ाना इन खतरनाक गड्ढों के बीच से निकलने को मजबूर हैं।
नाले की टूटी स्लैब से गंदा पानी बाहर आता है, लेकिन मरम्मत की सुध किसी को नहीं। निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।
वार्ड में सफाई और सड़क मरम्मत के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्थिति तस्वीरों की तरह साफ है—
न गड्ढा भरा गया, न सुरक्षा की व्यवस्था, न चेतावनी संकेत।
लोगों का आरोप है कि हादसा होने के बाद ही प्रशासन हरकत में आता है। सवाल उठ रहा है—
क्या नगर निगम को किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है?
वार्ड के नागरिक अब तत्काल मरम्मत और सुरक्षा इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं।


