हिमाचल की मंडी से सांसद और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर नवीन जिंदल की बेटी की शादी से पहले होने वाले संगीत समारोह की रिहर्सल की झलकियां शेयर कीं।
फोटो में कंगना, बीजेपी सांसद नवीन जिंदल, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और NCP-SP सांसद सुप्रिया सुले के साथ एक ही फ्रेम में संगीत की प्रैक्टिस करती दिखीं। कंगना ने कैप्शन लिखा—
“साथी सांसदों के साथ कुछ फिल्मी पल… हा हा! जिंदल जी की बेटी के संगीत की रिहर्सल कर रही हूं।”
जिंदल परिवार की इस हाई-प्रोफाइल शादी में अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं, और रिहर्सल तस्वीरों ने राजनीति की दुनिया में भी एक हल्का-फुल्का, ग्लैमरस अंदाज़ ला दिया है।
उद्योगपति और जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल पहली बार 2004 में कांग्रेस सांसद बने थे, फिर 2009 में दोबारा जीते। मार्च 2024 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी जॉइन कर ली। इस बार वे कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं। उनके परिवार की राजनीतिक और औद्योगिक जड़ें काफ़ी गहरी हैं—उनकी मां सावित्री जिंदल ओपी जिंदल की मृत्यु के बाद राजनीति में आई थीं।


