गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद आज यानी शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। आज यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना ही आज मैदान में उतरेगी।
वहीं टीम इंडिया टी-20 टीम के 6 प्लेयर्स के बिना ही उतरेगी, आज मैच में उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लेंगे। रोहित और विराट दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पहला ही वनडे खेलेंगे।
इसके साथ ही ऋषभ पंत नवंबर 2022 के बाद आज अपना पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उन्हें प्लेइंग-11 शामिल किया जाएगा या नहीं? क्योंकि केएल राहुल वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में पहले ही मौजुद हैं।
देखा जाए तो इस श्रृंखला में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी निगाहें टिकी रहेगी जो टी20 विश्व कप में जीत के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन बाहर चल रही चर्चाओं पर ध्यान दिए बिना उचित टीम संयोजन तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि इस सत्र में चैंपियंस ट्राफी सहित कुछ महत्वपूर्ण वनडे प्रतियोगिताएं भी होनी हैं।
खुद कोच गंभीर भी रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर निगाह बनाए रखेंगे क्योंकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम तैयार करनी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल के बाद कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है और वह 50 ओवरों के प्रारूप में शानदार वापसी करने के लिए वे भी बेताब होंगे।
टॉस और कैसा है पिच
आज के मैच की बात करें तो कोलंबो में अब तक 148 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 80 में पहले बैटिंग और 59 में रन चेज करने वाली टीमों को सफलता मिली है। हालांकी 9 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए आज टॉस जीतने वाली कोई भी टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी।
कैसा होगा मौसम
देखा जाए तो कोलंबो में आज बारिश के 70% आसार हैं। हालांकि, मैच के दौरान, यानी दोपहर 2 बजे के बाद यह संभावना 13% तक ही रह जा रही है। आज मौसम और ग्राउंड स्टाफ का मैनेजमेंट सही रहा तो 50-50 ओवर का मैच आसानी से पूरा हो भी सकता है।
संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जनिथ लियानागे/कमिंडु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे/अकिला धनंजय, महीश तीक्षणा और असिथा फर्नांडो।


