बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 से ताजा अपडेट है कि पत्रकार दीपक चौरसिया को शो से निकाल दिया गया है. उन्हें निकाले जाने के पीछे का कारण कम वोट मिलने की बात कही जा रही है.
पिछले काफी समय से इस पत्रकार के ग्रह नक्षत्र पानी में डूबे से लग-दिख रहे हैं. पहले इंडिया न्यूज से बाहर किया गया, फिर न्यूज नेशन से पेन किलर मसले पर निकाले गए इसके बाद जी न्यूज ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब बिग बॉस ने भी घर से आउट कर दिया है.
इस सप्ताह सात कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, सना मकबूल, अदनान शेख, अरमान मलिक, विशाल पांडेय और लवकेश कटारिया बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. लेकिन इन सबमें सबसे ताजा अपडेट चौरसिया को लेकर सामने आया है कि बेचारे चौरसिया को यहां से भी निकाल दिया गया है.


