छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक हलकों में कभी बेहद मज़बूत मानी जाने वाली नारी शक्ति अब कमजोर पड़ती दिख रही है। समय के साथ हालात ऐसे बने कि कई महिला अफसर एक-एक कर प्रभाव वाले पदों से हटती चली गईं।
जूनियर अफसर को चीफ सेक्रेट्री बनाए जाने के बाद
रेणु पिल्लै मंत्रालय से बाहर हो गईं।
इधर, ऋचा शर्मा को भी चीफ सेक्रेट्री बनने का मौका नहीं मिला और ऊपर से खाद्य विभाग भी हाथ से निकल गया।
27 नवंबर को जारी 13 IAS अधिकारियों की सूची ने महिला अफसरों को और बड़ा झटका दे दिया—
किसी को इधर गिराया गया, किसी को उधर।
आर. संगीता से शराब कंपनी और बोर्ड के एमडी का प्रभार भी लेकर पीएस एल्मा को दे दिया गया।
कुल मिलाकर हालात ऐसे बन रहे हैं कि
छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में नारी शक्ति सचमुच कमजोर होती दिख रही है।


