अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के बड़े संगठनात्मक फेरबदल के तहत 41 जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक ये नियुक्तियां कार्यकर्ताओं की पसंद और संगठन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं, जिसका उद्देश्य राज्य में पार्टी के शहरी और जमीनी ढांचे को मजबूत करना है।
पांच महिला नेताओं समेत नई सूची शुक्रवार देर रात जारी की गई। यह सूची कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के दो दिवसीय दौरे के एक दिन बाद सामने आई है। पायलट ने अपने दौरे के दौरान कहा था कि “नई नियुक्तियों की सूची जल्द जारी की जाएगी।”
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि हर जिले में नियुक्त एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने विस्तृत मूल्यांकन कर नेताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की और इसके बाद अपनी रिपोर्ट जमा की। इन रिपोर्टों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद नए जिला अध्यक्षों के नाम तय किए गए।
नई सूची के अनुसार—
रायपुर शहर: श्रीकुमार शंकर मेनन
रायपुर ग्रामीण: राजेंद्र ‘पप्पू’ बंजारे
बिलासपुर शहर: सिद्धांशु मिश्रा
बिलासपुर ग्रामीण: महेंद्र गंगोत्री
सुकमा: हरीश लखमा (पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे)
महासमुंद: विधायक द्वारिकाधीश यादव
एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर): अशोक श्रीवास्तव
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: सुरजीत सिंह ठाकुर
रायगढ़ शहर: शाखा यादव
सूरजपुर: शशि सिंह कोर्राम
बलरामपुर: हरिहर प्रसाद यादव
बस्तर ग्रामीण: प्रेम शंकर शुक्ला
दंतेवाड़ा: सलीम राजा उस्मानी
धमतरी: तारिणी चंद्राकर
दुर्ग शहर: धीरज बाकलीवाल
कोंडागांव: रवि घोष
राजनांदगांव: जितेंद्र उदय मुदलियार (झीरम हमले में मारे गए वरिष्ठ नेता उदय मुदलियार के पुत्र)
कोरबा शहर: मुकेश कुमार राठौर
इसके साथ ही बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, बालोद से चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार से सुमित्रा घृतलहरे, रायगढ़ ग्रामीण से नागेंद्र नेगी समेत 11 जिला अध्यक्षों को उनके पदों पर यथावत रखा गया है।
कांग्रेस का यह व्यापक संगठनात्मक बदलाव 2025 की राजनीतिक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसके जरिए पार्टी प्रदेश में नई ऊर्जा और मजबूत जमीनी नेटवर्क की तैयारी में जुटी है।



