बस्तर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सबके सामने आ गई। केशकाल बस स्टैंड में आयोजित समारोह के दौरान कांग्रेस के दो प्रमुख गुटों के बीच खुली दूरी देखने को मिली। मंच पर एक ओर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम अपने समर्थकों के साथ खड़े थे, तो दूसरी ओर पूर्व विधायक संतराम नेताम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। दोनों समूहों का यह स्पष्ट विभाजन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

सचिन पायलट के आगमन के बीच इस तरह से मंच का दो हिस्सों में बंटना स्थानीय कांग्रेस राजनीति में हलचल पैदा कर गया है। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी के भीतर चल रही खींचतान अब सार्वजनिक रूप से सामने आने लगी है, जिससे पार्टी की छवि पर भी असर पड़ रहा है।

CG Congress Infighting केवल बस्तर में ही नहीं, बल्कि धमतरी में भी देखने को मिली। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय धमतरी में सचिन पायलट की मौजूदगी के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र अजमानी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर महापौर टिकट वितरण में दलाली का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कार्यालय के भीतर ही नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इन घटनाओं ने संकेत दिया है कि टिकट वितरण, स्थानीय नेतृत्व और आंतरिक विरोध जैसे मुद्दों पर कांग्रेस में मतभेद लगातार बढ़ रहे हैं। सचिन पायलट के सामने ही गुटबाजी का इस तरह उजागर होना पार्टी की संगठनात्मक स्थितियों पर कई सवाल खड़े करता है।

Share.

About Us

हमारी यह समाचार पोर्टल वेबसाइट नवीनतम ख़बरों, विस्तृत विश्लेषण और सामयिक घटनाओं की सटीक जानकारी प्रदान करती है। कन्हैया सोनी द्वारा स्थापित और संपादित, हम निष्पक्ष और विश्वसनीय समाचारों के प्रति समर्पित हैं।

Contact Us

👤 Editor: कन्हैया सोनी

📞 Contact No.: +91 89596 82168
📧 Email ID: kaniyason2521@gmail.com

© 2025 Soni Narad Muni News. All Rights Reserved. Developed by Nimble Technology

Exit mobile version