भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर गुजरात के डोडियापाड़ा में आयोजित भव्य जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनजातीय समाज से आते हैं और वे वहां का कायाकल्प कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वह हाल ही में छत्तीसगढ़ गए थे, जहाँ शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर शानदार और भव्य जनजातीय संग्रहालय का निर्माण किया गया है, जो जनजातीय विरासत और गौरव का प्रतीक है।
—
PM मोदी बोले—‘आदिवासी समाज के उत्थान के लिए BJP-NDA लगातार प्रतिबद्ध’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि BJP-NDA ने हमेशा आदिवासी समाज को शीर्ष पदों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य विकास और जनजातीय सशक्तिकरण की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
—
गुजरात के आदिवासी जिलों को बड़ी सौगात: 250 बसों को हरी झंडी
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का ऐतिहासिक कदम उठाया।
उन्होंने कहा कि “मां नर्मदा की पावन धरती लगातार एकता, विकास और जनजातीय सम्मान की गवाह बन रही है। हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के इस भव्य आयोजन के साथ भारत पर्व की पूर्णता के साक्षी बन रहे हैं।”


