कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरा है. यहां वे रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में किसान जवान संविधान सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. मैदान में बड़े मंच के साथ विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इस बीच रविवार को तेज बारिश हुई. जिससे तैयारियों में परेशानी होती दिखी. वहीं मैदान में जलजमाव भी हुआ. ऐसे में अगर 7 जुलाई को भी ऐसा मौसम रहा तो कार्यकर्ताओं को परेशानी हो सकती है.
कांग्रेस में उत्साह: इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही संगठन के महासचिव किसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे. मौसम भले ही तैयारियों खलल डाल सकता है लेकिन सभा को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है. 25 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की बात दीपक बैज समेत कई नेता कह रहे हैं.
तस्वीरों में देखिए सभा की तैयारियां


क्यों हो रही है सभा: कांग्रेस का कहना है कि, किसान, जवान और संविधान के ऊपर राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रहार कर रही है. इसीलिए इसे किसान जवान संविधान सभा नाम दिया गया. दूसरा देश के संवैधानिक संस्थाओं को ताक में रखकर केंद्र उसका दुरुपयोग भी कर रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर कोई रोक टोक नहीं है. इस बात को जनता के साथ उठाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. किसानों के लिए पूरे प्रदेश में DAP की कमी, खाद की कमी है इससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं और अधिक दाम पर कालाबाजारी से खाद खरीदने को मजबूर हैं. ये मुद्दे सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी नेता उठाएंगे


