सरगुजा जिले से मानव तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनपुर क्षेत्र की दो युवतियों को अच्छी नौकरी का लालच देकर मध्यप्रदेश ले जाकर ढाई लाख रुपए में बेच दिया गया। एक युवती किसी तरह चंगुल से छूटकर थाने पहुंची, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं दूसरी युवती अब भी आरोपियों के कब्जे में है और उसकी जबरन शादी करा दी गई है।
दोनों युवतियां शादी-विवाह में वेटर का काम करती थीं। इसी दौरान उनकी पहचान धनी कुजूर और अलका उरांव से हुई, जिन्होंने उन्हें उच्च वेतन वाली नौकरी का लालच दिया। भरोसा करके दोनों युवतियां उनके साथ बिना घरवालों को बताए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गईं, जहां आरोपी नितीश और अशोक गिरी पहले से मौजूद थे।
सभी आरोपी युवतियों को ट्रेन से उज्जैन ले गए, जहाँ उन्हें घटिया थाना क्षेत्र में एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसी दौरान आरोपी वापस लौट आए और युवतियों को अशोक के भरोसे छोड़ गए। जब एक लड़की ने घर जाने की बात कही, तो अशोक ने खुलासा किया कि उसने उसे 2.5 लाख में खरीदा है और अब उसे वहीं रहना होगा।
जब अशोक उसे कहीं और ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी युवती ने शोर मचाया। आरोपी मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने युवती को सखी सेंटर भेज दिया।
तीन दिन बाद परिजन उसे घर ले आए और लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
इधर जानकारी मिली है कि दूसरी युवती की जबरन शादी करा दी गई है और उसे छोड़ने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। परिजनों ने इसकी शिकायत सरगुजा एसपी से कर दी है।
एएसपी अमलोक सिंह ने बताया कि एक युवती को सुरक्षित लाया जा चुका है और दूसरी की तलाश तेजी से की जा रही है।



