अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए नई सलाहकार परिषद का गठन कर दिया है। जारी सूची में कुल 23 सदस्यों को स्थान दिया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ से 8 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ से दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेमसाय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह ठाकुर, खेलसाय सिंह के साथ ही बीते आठ माह से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा को भी परिषद में शामिल किया गया है।
कांग्रेस की इस नई परिषद को आदिवासी मुद्दों पर रणनीति मजबूत करने और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।


