कोरबा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजपूत समाज व पूर्वांचल समिति के सक्रिय सदस्य श्री चंद्रमा सिंह राजपूत ने कोरबा जिलेवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का अद्भुत संगम है — जो आत्मसंयम, आस्था और शुद्धता का प्रतीक है।
सूर्यदेव की कृपा और छठी मैया के आशीर्वाद से हर घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रकाश फैले।
श्री राजपूत ने अपने संदेश में कहा —
> “छठी मैया की कृपा से आपके घर-आंगन में आनंद, उल्लास और सौहार्द का वास हो।
सूर्य देव की ऊर्जा आपके जीवन में नई सफलता और उत्साह का संचार करे।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि परिवार, समाज और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का भी परिचायक है।
“छठी मैया के आंचल से हर घर खुशियों के सितारों से झिलमिलाए और छठ का यह पर्व हर परिवार के जीवन में नई रोशनी लेकर आए।”
—
🌸
> सूरज की किरणों में आज दिपे आस्था का श्रृंगार,
छठी मैया आईं लेकर, सुख-समृद्धि का उपहार।
हर मन में बसे विश्वास, हर द्वार सजे उजियार,
जय छठी मैया — जय सूर्यदेव, जय त्याग और संस्कार। 🌞
—
शुभकामना:
> “छठी मैया का आशीर्वाद आपके जीवन में सदा बना रहे,
आपके घर आंगन में हमेशा आनंद और समृद्धि का दीप जलता रहे।”


