Monday, December 23, 2024
HomeBreaking NewsCG में स्वास्थ्य अधिकारी का अपहरण

CG में स्वास्थ्य अधिकारी का अपहरण

सक्ती से एक बड़ी खबर आ रही है। सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Health Centre में पदस्थ सीएचओ अनुपमा जलतारे का अपहरण kidnapping कर लिया गया है। गुरुवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में शिकायत की, जिसकी एफआईआर कर ली गई है। chhattisgarh news पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी पुलिस कर रही है। फिलहाल एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो से अपहरण और फिरौती जैसे बातों की पुष्टि हो रही है। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। तय समय तक फिरौती की रकम जब नहीं मिली तो किडनैपर्स ने फोन कर भाई से गाली गलौज की। chhattisgarh साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले कॉल का ऑडियो सामने आया है, जिसमें किडनैपर्स सीएचओ के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है। बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट लिख ली गई है। मामले की तस्दीक की जा रही है। जिस जगह अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments