कोरबा ज्ञात हो की कोरबा पुराने बस स्टैंड में निगम द्वारा निर्मित महिला शौचालय का इस्तेमाल अधिकांश रूप से पुरुष वर्ग कर रहे हैं जो किसी भी दिन गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकती है
तब कोरबा जिला में निवास करने वाले अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता और नेत्री अपना गडियालि आंसू बहाने के लिए टूट पड़ेंगे लेकिन अभी किसी की नजर इस पुराने बस स्टैंड पर बनी महिला शौचालय की तरफ उसकी रक्षा सुरक्षा और उसकी साफ सफाई पर किसी का ध्यान इस दिशा में कि नहीं जा रहा है जबकि कोरबा नगर पालिका निगम भाजपा महापौर खुद महिला है और आम जनजीवन को बहुत अच्छे से जानती और समझता है उसके बावजूद ऐसी स्थिति निर्मित है
जबकि यहां यह भी बताना जरूरी है कि अभी बीते दिनों दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री के साथ जो वारदात हुआ है वह जग जाहिर रूप से सभी को मालूम है यहां पर एक बड़ा बोर्ड लगाया जाए जिसमें महिला शौचालय लिखने के साथ ही पुरुष वर्गों के लिए प्रवेश निषेध किया जाए के बाद भी अगर कोई पुरुष जाता है तो उसके ऊपर अपराध कायम किया जाए



