कोरबा। पवित्र अवसर 1500वें जश्ने ईदमिलादुन्नबी पर सामाजिक एकता और जनकल्याण को समर्पित भव्य आयोजन पूर्वांचल भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रजा यूनिटी फाउंडेशन एवं कोरबा पूर्वांचल एवं सर्व समाज विकास समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं रक्तदान शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अवधेश सिंह जी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरविंद शर्मा जी (सचिव), मोहम्मद शाकिर अंसारी जी, सैयद मासूक अली (अध्यक्ष, रजा फाउंडेशन) एवं सद्दाम हुसैन जी (सचिव, रजा फाउंडेशन) उपस्थित रहे।

महापौर संजू देवी राजपूत ने उपस्थित नागरिकों से संवाद किया और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि धार्मिक पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भावना और मानवता के लिए अवसर हैं।
मेडिकल टीम में डॉ. अनिल अरोड़ा, डॉ. मोहम्मद समीर खान, डॉ. शाहबाज आलम, डॉ. सैयद आसिफ, डॉ. राम किशोर प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत पटेल, डॉ. शेख एजाज, डॉ. अतीक सिद्दीकी, डॉ. निखिल आनंद सहित समर्पित स्टाफ ने स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवा प्रदान की।

कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर मानवता की अलौकिक सेवा की और कई लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाई। आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था, जिसे स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला।

महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी पहलकदमियां जारी रखने का संदेश दिया।
यह आयोजन समाज में भाईचारे का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सबके मन में अमिट छाप छोड़ गया।

Share.

About Us

हमारी यह समाचार पोर्टल वेबसाइट नवीनतम ख़बरों, विस्तृत विश्लेषण और सामयिक घटनाओं की सटीक जानकारी प्रदान करती है। कन्हैया सोनी द्वारा स्थापित और संपादित, हम निष्पक्ष और विश्वसनीय समाचारों के प्रति समर्पित हैं।

Contact Us

👤 Editor: कन्हैया सोनी

📞 Contact No.: +91 89596 82168
📧 Email ID: kaniyason2521@gmail.com

© 2025 Soni Narad Muni News. All Rights Reserved. Developed by Nimble Technology

Exit mobile version