टीपी नगर, कोरबा। जिला कांग्रेस कार्यालय में एस.आई.आर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान और “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन को लेकर कांग्रेस संगठन और बूथ लेवल एजेंटों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की, जबकि पूर्व महापौर एवं विधानसभा प्रभारी राजकिशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में सुश्री जरिता लैतफलांग ने कहा कि प्रदेशभर से मतदाता सूची में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता और चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाताओं के नाम कटने-जुड़ने में अनियमितताएँ हो रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरबा विधानसभा के वार्ड 48, दर्री क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दबाव बनाकर मतदाता सूची में छेड़छाड़ की जा रही है।
उन्होंने 14 दिसंबर को दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन में कोरबा जिले से अधिकतम संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि एस.आई.आर प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र नाम जुड़े नहीं। उन्होंने कहा कि शहर के कई बूथों से मतदाताओं के नाम गायब हैं, जबकि उनके पास ईपिक कार्ड मौजूद है। उन्होंने जानकारी दी कि 16 दिसंबर से मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा, जिसके बाद 15 जनवरी तक दावा–आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान फॉर्म-6 भरकर पात्र मतदाता अपना नाम पुनः जुड़वा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ऐसे पात्र नागरिक जिनके परिवार का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, वे 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक फॉर्म-6 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करें।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज चौहान और मुकेश राठौर ने जिले से बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं को दिल्ली आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सुश्री जरिता लैतफलांग ने दोनों नए जिला अध्यक्षों का सम्मान किया और बताया कि छत्तीसगढ़ के नए 41 जिला अध्यक्षों के लिए जल्द ही 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पूर्व अध्यक्ष एस.पी. जायसवाल, हरीश परसाई, प्रदेश महामंत्री प्रशांत मिश्रा, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षद, BLA और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में एस.आई.आर प्रक्रिया के दौरान आ रहीं परेशानियों और गड़बड़ियों की जानकारी साझा की।



