उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्‍नाथ मंदिर अपनी खास मान्‍यताओं के लिए जाना जाता है। इस मंदिर को धरती का बैकुंड भी कहते हैं। यहां की रथ यात्रा तो भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब मशहूर है। 7 जुलाई से शुरू होने वाली रथ यात्रा के लिए लोग अभी से ही पुरी पहुंच गए हैं। बता दें कि रथयात्रा का उत्‍सव 10 दिनों तक मनाया जाता है, इसलिए लोग पहले से ही होटल और धर्मशालाएं बुक कर देते हैं, ताकि उन्‍हें ठहरने में कोई दिक्‍कत न आए। हालांकि, इन दिनों यहां धर्मशाला से लेकर होटल्‍स तक सबकुछ महंगे हो जाते हैं, जिस कारण बजट बिगड़ जाता है। इन सबसे समस्‍याओं से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे होटल्‍स और धर्मशालाओं के बारे में बता रहे हैं, जहां रहना आपको काफी सस्‍ता पड़ सकता है।

 

श्री मंदिर गेस्‍ट हाउस

पुरी रेलवे स्‍टेशन के सबसे पास है और मंदिर गेस्‍ट हाउस है। यहां आपको एसी और नॉन एसी रूम की फैसिलिटी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, सेफ्टी के लिए आप यहां लॉकर भी ले सकते हैं। यहां के रूम में बालकनी भी है, जहां से गोल्‍डन बीच देखा जा सकता है। यहां से बेदी हनुमान मंदिर भी पास ही है। यहां से मंदिर की दूरी कुल 0.2 किमी है।
पता – बसेली साही,लोकनाथ रोड, पूरी

 

श्री गुंडिचा भक्‍त निवास

श्री गुंडिचा पुरी की जानी मानी धर्मशाला है। यह जगन्‍नाथ मंदिर से कुल 3 किमी दूर है। इस धर्मशाली का बेहतरीन सुविधाओं के कारण ही लोग यहां आकर रहना पसंद करते हैं। यहां पर भोजन और पार्किंग की भी सुविधा है। 120 रुपए में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल जाएगा। यहां 1000 रुपए के आसपास आप एसी रूम बुक कर सकते हैं।
पता- श्री गुंडिचा मंदिर के पास, ग्रांड रोड, पुरी

निलाद्री भक्ति निवास

पुरी में ठहरने के लिए निलाद्री भक्ति निवास एक अच्‍छी जगह है। मंदिर से इसकी दूरी कुल 550 मीटर है। यहां लोगों को दो बेड का एसी डिलक्‍स रूम मिलता है। इसका किराया 1500 रुपए के आसपास है। यहां आपको खाने से लेकर पानी की सुविधा मिल जाएगी।
पता- निलाद्री भक्ति निवास, टाउन पुलिस स्‍टेशन के पास, ग्रांड रोड, पुरी

Share.

About Us

हमारी यह समाचार पोर्टल वेबसाइट नवीनतम ख़बरों, विस्तृत विश्लेषण और सामयिक घटनाओं की सटीक जानकारी प्रदान करती है। कन्हैया सोनी द्वारा स्थापित और संपादित, हम निष्पक्ष और विश्वसनीय समाचारों के प्रति समर्पित हैं।

Contact Us

👤 Editor: कन्हैया सोनी

📞 Contact No.: +91 89596 82168
📧 Email ID: kaniyason2521@gmail.com

© 2025 Soni Narad Muni News. All Rights Reserved. Developed by Nimble Technology

Exit mobile version