युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सह–सचिव प्रीति मांझी के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर संगठन ने कड़ा कदम उठाया है। दरअसल, प्रीति मांझी ने एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को “लाल सलाम कामरेड हिडमा” लिखते हुए श्रद्धांजलि दी थी।
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति गर्मा गई। छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर “अर्बन नक्सल तैयार करने” तक के आरोप लगा दिए। मामला बिगड़ता देख प्रीति मांझी ने सफाई दी कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा—
> “मैं गांधीवादी विचारधारा की हूं, हिंसा का समर्थन नहीं करती।”
लेकिन युवा कांग्रेस उनकी सफाई से संतुष्ट नहीं हुई। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है।
इसके साथ ही जांच पूरी होने तक प्रीति मांझी को राष्ट्रीय सह–सचिव के पद से अस्थायी रूप से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
राजनीतिक गलियारों में यह मामला लगातार चर्चा में है और पार्टी नेतृत्व भी इसे लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा है।


