कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के यार्ड में दुर्घटना राहत वैन (रिलिफ़ वैन) को पेंट कर रहे दो कर्मचारी अचानक ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) से आए करंट की चपेट में आ गए। घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए, जबकि मौके पर मौजूद किसी भी अधिकारी ने सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेंटिंग का काम एक लोकल पेटी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था। राहत वैन पर चढ़कर काम कर रहे कर्मचारियों को यह जानकारी नहीं दी गई कि ऊपर से गुजरने वाली ओएचई लाइन में करंट प्रवाहित है। इसी दौरान तेज़ करंट की चपेट में आने से दोनों गिर पड़े।
झुलसे युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान भिलाई के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का साथी अभी भी उपचाराधीन है और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है।
घायल युवक का नाम श्याम चौहान (उम्र लगभग 25 वर्ष) बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि यह हादसा रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण हुआ है। उचित सुरक्षा उपकरण, ओएचई शटडाउन या चेतावनी दिए बिना काम करवाया गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।


